प्रभारी सचिव ने किया फसलों का निरीक्षण

मानसून के मद्देनजर किसानों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

आयुक्त विभागीय जांच राजस्थान एवं जिला प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जिले के दौरे के दौरान मानसून के मद्देनजर फसलों की स्थिति और फसल खराबे का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी भी फील्ड में मौजूद रहीं।

प्रभारी सचिव ने कोटपुतली के ग्राम भालोजी में जाकर फसलों का निरीक्षण किया की कहीं बारिश की वजह से फसल को नुकसान तो नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने मौके पर हल्का पटवारी से ऑनलाइन गिरदावरी करवायी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने स्थानीय काश्तकारों से संवाद कर अतिवृष्टि के कारण प्रभावित किसानों को बीमा योजना एवं राजकीय योजनाओं से पात्रतानुसार लाभ पहुंचाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  इस दौरान एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर सहित संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

Exit mobile version