घनश्याम गौतम अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा में आयुष (चिकित्सा) प्रकोष्ठ के प्रभारी नियुक्त

दौसा l राजस्थान प्रान्तीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा (बड़गाँव)ने सवाई माधोपुर जिले के बामनवास वाले दौसा निवासी घनश्याम गौतम को अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा में आयुष (चिकित्सा) प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त करते हुए उनके अनुभव, कर्मठता और समाज के प्रति सेवा भावना एवं संगठन के कार्य को और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बनायेंगे। हमे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे l पूर्व मे डॉ गौतम का राजकीय कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है सरपंच के पद पर भी आसीन रह चुके है l डॉ गौतम की नियुक्ति पर लोगो ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रगट करते हुए उन्हें बधाई दी l

Exit mobile version