सैकड़ो की संख्या में मंत्री संजय निषाद ने बता राशन किट

गाजीपुर =ज़मानियाँ सहित विभिन्न ब्लॉक क्षेत्र में मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने में सैकड़ो लाभार्थियों को राशन किट का वितरण किया।वही मंत्री के कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेताओं को मौजूदगी न होना चर्चा का विषय रहा मंत्री ने कहां की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है।उन्हें राहत सामग्री का वितरण करा रही है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।अधिकारियों को भी बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से मिलने वाला सुविधाओं को देने का निर्देश तथा जो लाभार्थी छूट गए है उनकी भी सूची बनाकर किट दिया जाय।बिहार चुनाव को लेकर कहां की जनता ने मन बना लिया कि बिहार में भी बाहर आये और एनडीए की सरकार बने।गठबंधन को वहां की जनता नकार देगी।फर्जी पीडीए का दिल्ली में हवा निकाल दिया गया असली पीडीए चट्टान के साथ एनडीए के साथ खड़ी है।हम और राजभर भईया बिहार पहुंचेंगे और जनता को बताएंगे।इस मौके पर एसडीएम और वीडियो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version