श्री नरसिंह मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार। स्थानीय अग्रवाल समाज के श्री नरसिंह मंदिर में परंपरानुसार इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। पंडित श्यामजी महाराज धामनोद वालो के मुखारबिंद से कथा वाचन किया जा रहा हैं। जिसमें भारी तादाद मे श्रद्धालुजन पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे है। इस अवसर पर मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा कथा स्थल पर पहुंचे, व्यासपीठ का पूजन कर पंडित जी से आशीर्वाद लिया और कथा श्रवण की। उनके साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी, पत्रकार योगेश जख्मी, भानु शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भागवत कथा में सम्मिलित हुए। राधा अष्टमी के दिन से प्रारंभ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आज छठा दिन है। बारिश के कारण कथा का आयोजन मंदिर परिसर मे किया गया। जहां पर भारी संख्या में भक्तजन, महिलाएं पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर रहे है।

Exit mobile version