आदिवासी दीदियों को जैविक खेती व जलवायु परिवर्तन को लेकर दिया प्रशिक्षण
रिपोर्टर – महेन्द्र लोधी पिछोर 9993792672
पिछोर से सृजन संस्था टीम लीडर लक्ष्मण जेठानी व प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल डोरिया के मार्गदर्शन में केबलराम क़ीर व राजकुमार केवट ने आज पिछोर के पिपरोनिया गाँव में परंपरागत तरीके से जैविक खेती को लेकर आदिवासी समुदाय की महिलाओं को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया है इसी क्रम में जैविक खाद्य बनाना जो खेतों में फसल में डीएपी की जगह घनजीवामृत कार्य करता है और यूरिया की जगह जीवामृत कार्य करता है जैविक खाद्य डालने से खेत की उर्वरक क्षमता अच्छी बनी रहती है जिससे उत्पादन बेहतर निकलता है साथ ही धन राशि की बचत होती है वहीं खरपतवार नियंत्रण और कीट नियंत्रण के लिए निर्मास्त्र ब्रह्मास्त्र,अग्निअस्त्र आदि का उपयोग कर खेती को रासायनिक तरीके से बचाया जा सकता हैं जैविक तरीका अपनाने के अलाबा अपने घर परिवार को भोजन खाने से कई बीमारियों से अपने आप का बचाव किया जा सकता हैं जैसे टीवी,लकवा,बुखार,कैंसर आदि शामिल हैवही जलवायु परिवर्तन को लेकर एक प्रशिक्षण दिया है जहाँ ग्राम में खेत तालाब, कार्य दोहा मॉडल,ECD कार्य किये तो वहीं खेती से जुडी महिलाओं के लिए हार्टिकल्चर, न्यूट्रीशन प्लॉट लगवाए है साथ ही लाइन स्विग का तरीका बताया है जो प्रकृति को शुद्ध बनाता है इस अभियान मे मनपुरा,गणेशखेड़ा,उमरीखुर्द ,दबिया गोविंद,बिरौली,बिलराई,खैरवास,चिन्नोदी,छिरवाहा,तिधारी केडर,नयाखेड़ा सेमरी,आगरा आदि ग्रामों में प्रशिक्षण के दौरान केबलराम क़ीर अवधेश रघुवंशी,अब्बास खान,नेहा सुमन,राजकुमार केवट,बलराम जोशी,राजकुमार जाटव,ब्रजकिशोर लोधी राकेश आदिवासी,अनिल लोधी,अरविन्द जाटव आदि शामिल रहे है।