सारण में नीतीश कुमार का चुनावी दौरा

मढ़ौरा की जनसभा में गिनाई उपलब्धियां, 878 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट 

छपरा (सारण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय सारण दौरे के दौरान कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की आधारशिला रखी और मढ़ौरा अनुमंडल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री के साथ कई विधायक, पूर्व विधायक और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

जनसभा में मुख्यमंत्री ने 2005 के बाद बिहार में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि बिजली, सड़क, पानी और सामाजिक संरचनाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए चल रही योजनाओं की चर्चा की और मजाकिया अंदाज में कहा कि “2005 के पहले क्या ऐसा विकास होता था?”

विरोध प्रदर्शन भी रहा चर्चा में

जनसभा के दौरान विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। बाद में मुख्यमंत्री ने मंच से ही यह ज्ञापन मंगवाकर उनकी बातों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

878.84 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने छपरा में कुल 878.84 करोड़ रुपये की लागत से सात प्रमुख योजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें प्रमुख योजनाएं शामिल हैं—

इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन से सारण जिले के आधारभूत ढांचे को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version