बस्ती – गांवों में ड्रोन कैमरों की उड़ान से ग्रामीणों में दहशत रातभर जागकर कर रहे पहरेदारी।

बस्ती:- जिले के कई गांवों में लगातार ड्रोन कैमरों के उड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग रातभर जागकर अपने गांवों की सुरक्षा में लगे हैं। कप्तानगंज थाना क्षेत्र खोभा मरवटिया तिवारी बेलवाजोर परिवारपुर ओझागंज थूंहा तथा पैकोलिया थाना क्षेत्र के सिरकोहिया, मदरहवा, महुआ, बेलसड़, चुरिहारपर और हर्रैया, गौर थाना क्षेत्रों के कई गांवों में हर शाम को ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। खासकर सिरकोहिया गांव में पिछले कई दिनों से ड्रोन देखे जा रहे हैं।
ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। ड्रोन उड़ने की घटनाओं के बाद कुछ गांवों में चोरी की वारदातें भी हुई हैं, जिससे लोगों का डर और बढ़ गया है। ग्रामीण अब रात में लाठी-डंडों के साथ पहरेदारी कर रहे हैं और सामान पर नजर रख रहे हैं।
इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है, ड्रोन दिखे अगर गिरे तो उसे पकड़ें, फिर सूचना दें, हम कार्रवाई करेंगे।” हालांकि, ग्रामीणों का सवाल है कि आखिर पुलिस और प्रशासन इतने दिनों से उड़ रहे ड्रोन का पता क्यों नहीं लगा पा रहा है?
ड्रोन कौन उड़ा रहा है और इसका मकसद क्या है, इस बारे में पुलिस अब तक कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। फिलहाल, ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही सतर्कता बरत रहे हैं और ड्रोन पर निगाह रखे हुए हैं।

Exit mobile version