शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में श्रीकृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास एवं सात्विक आईवीएफ

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,, (अखंड भारत न्यूज़)

 

धनबाद की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुई। साथ ही स्वर्गीय चुनचुन मिश्रा एवं स्वर्गीय प्राणी मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर कतरास व आसपास के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं सात्विक आईवीएफ की ओर से निःसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. शिवान झा, डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी, डॉ. बीएन चौधरी, डॉ. मनीषा मीनू, विजय कुमार झा, राखी कुमारी, सूर्यनारायण तिवारी, आशुतोष पांडेय, तरुण कुमार महतो, भारती कुमारी, महादेव चटर्जी, श्रवण कुमार, वंदना कुमारी, बिनोद सिंह, अनुज कुमार सिन्हा, सोमनाथ शंकर चौहान, राणा प्रताप चौहान, गौतम मंडल, धीरज कुमार एवं उमेश चंद्र पांडेय उपस्थित रहे।

Exit mobile version