शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीगमहात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छिछरबाडी कामां में शिक्षक दिवस समारोह एक दिवस पूर्व मनाया गया क्योंकि 5 सितम्बर को बारावफ़ात का अवकाश है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिन्सिपल गजेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने क़हा कि
विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। वरिष्ठ अध्यापक संजय लवानिया ने बताया कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ।सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों ने सम्मान स्वरूप फूलमाला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षकों ब्रजेश शर्मा ,संजय लवानिया ,जोगेन्द्र सिंह ,तेजराम शर्मा ,राहुल ,हिमांशु ,धर्मवीर ,गोविन्द ,वकार यूनुस ,अमनदीप ,इंद्रजीत सैनी ,दयाराम ,हेतराम ,रेखा वमधु कटारा ,रमनलाल सैनी सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया।