डोल ग्यारस पर्व पर निकले श्री रामचंद्र भगवान के विमान

डोल ग्यारस पर्व पर निकले श्री रामचंद्र भगवान के विमान

रिपोर्टर – महेन्द्र लोधी पिछोर 9993792672

खनियाधाना क्षेत्र में आजकल धर्म की गंगा बह रही है जिसमें आज डोल ग्यारस पर्व के मौके पर जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं विमान उत्सव के कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाये गए जिसमें खनियाधाना के आसपास के गांवो में भगवान श्री रामचंद्र जी विमान में विराजमान होकर चल समारोह के साथ ग्रामों का भ्रमण करते हुए जलविहार करने पहुंचे इन आयोजनो में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी चमरौआ ग्राम में भी डोल ग्यारस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें भगवान श्री राम चंद्र की झांकी को विमान में विराजमान कर श्री राम जानकी मंदिर से जैन मोहल्ला से होते हुए श्री गौरी माता मंदिर पहुंचे जहां पर भजन कार्यक्रम किया गया फिर ग्राम की परिक्रमा कराते हुए बंगला से होते हुए जल विहार किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्त उपस्थित हुए और फूल मालाओं के द्वारा भगवान का स्वागत किया लोगों ने भगवान के चरणों में ग्राम की सुख शांति के लिए आराधना की।

Exit mobile version