रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या, शिर काट कर सीट पर फेंका*

चन्दन सिंह

हरदोई जिला क्राइम ब्यूरो चंदन सिंह की रिपोर्ट
*E रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या, शिर काट कर सीट पर फेंका* </a

हरदोई आप को बताते चले जनपद हरदोई में एक मामला सामने आया है जिसमें ई रिक्शा चालक की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है और उसका शिर ई रिक्शा की सीट पर फेंक दिया गया। हरदोई बिलग्राम रोड़ पर जाम लगा दिया गया है घटना की सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे पुलिस ने कड़ी मस्कत के बाद जाम खुलवाया परिवार वालों ने मृतक का नाम अंशुल यादव बताया है। यह घटना मंगलवार शाम लगभग 7 बजे की है घटना को अंजाम देने की जगह कोतवाली शहर के बिलग्राम रोड़ की है फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जहां से हांथ का कटा अंगूठा और शिर की हड्डियों के पांच टुकड़े भी मिले सूत्रों के मुताबिक अंशुल व मां शारदा देवी भाई अनुज राधा नगर में किराए पर रहते है जिसमें अंशुल e रिक्शा चलाता था ।और घर पेट पलता था।पुलिस आरोपी की तलाश में खोजबीन कर रही है।

Exit mobile version