*हरदोई में करंट लगने से किस की मौत खेत से लौटते समय हुआ हादसा परिवार में मजाक हो रहा*
उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई की हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के खरकपुर गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां खेत से घर लौटते समय किसान जयसिंह (45) की मौत करंट लगने से हो गई घटना उसे समय हुई जब वह अपने घर से महज 10 मीटर की दूरी पर थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में लगे एलटी लाइन के पोल के पास अचानक करंट की चपेट में आने से जय सिंह गंभीर रूप से झुलस गए।डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के खरकपुर गांव निवासी जय सिंह की खेत से लौटते समय करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई और गांव के कुछ ग्रामीणों ने उन्हें आनन -फानन उन्हें सीएससी हरपालपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया जय सिंह की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था। ऐसे में उनके तीन मासूम बच्चों – एक पुत्र और दो पुत्रियों के सर से पिता का साया भी उठ गया पिता की मौत की सूचना मिलते ही तीनों बच्चे बिलख पड़े और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग बताते हैं की जय सिंह मेहनतकश किसान थे और परिवार की आजीविका खेती से ही चलाते थे। अब बच्चों के सामने भविष्य की चिंता सबसे बड़ी समस्या बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से चलते यह हादसा हुआ है कई बार पुराने खंभों और ढीले तारों की शिकायतें की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सूचना मिलते ही हरपालपुर कोतवाली निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई यदि शिकायत मिलती है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।