रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार। ग्राम वायल मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मंगलवार 3 सितंबर को चतुर्थ दिवस की श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें महिलाओं ने “गोपाल मारो पालनियो झुले” भजन पर आनंद से रासकर मनाया।
कान्हा को ढोल बाजे के साथ में श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर प्रवेश कर पंडित विशाल शर्मा द्वारा पूजा हल्दी माखन मिश्री खिलाकर आशीर्वाद दिया। भागवत कथा की पुजा आरती प्रसादी के यजमान मुकेश कुकश्या पाटीदार सपरिवार द्वारा संपन्न किया गया।श्रीमद भागवत कथा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पाटीदार समाज लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजन किया गया।