धामनोद के एक निजी स्कूल के बच्चों को देख कर रुके सचिन तेंदुलकर
राहुल सेन मांडव
मो 9669141814
धामनोद न्यूज/ महेश्वर से इंदौर जाते समय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने धामनोद के एक निजी स्कूल के सामने बच्चों के देखकर अपनी कार रुकवाई और बच्चो से बात की। हालाँकि समय की कमी के कारण सचिन ने कार से उतरने में असमर्थता जाहिर की किन्तु बच्चों से हाथ मिलाया ऑटोग्राफ दिए और कुछ बच्चों से उनका नाम भी पूछा। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामना दी और बच्चों के निवेदन पर कहा की नेक्स्ट टाइम जब भी इधर आएंगे स्कूल जरूर आएंगे। बच्चे सचिन से मिलकर बहुत खुश नजर आये। सुबह से ही जैसे ही बच्चों को पता चला की सचिन दोपहर में इधर से इंदौर जायेंगे तभी से बच्चों में उनसे मिलने का उत्साह था। रोड के दोनों साइड बच्चे उनकी एक झलक पाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे। जब उनका काफिला यहाँ से गुजरा तो बच्चे हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे | बच्चों को देखकर सचिन ने अपनी कार रोक कर कर उसका शीशा निचे उतार कर बच्चो से बात करना शुरू कर दी। बच्चों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया एवं ऑटोग्राफ भी लिए। सचिन के साथ उनका पूरा परिवार भी था |