युवा मोर्चा ने सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने वालो के ऊपर कराया FIR
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल योगराज टीकरीहा जी को झूठे आरोपों में फंसाने एवं सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने वाले षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कांकेर कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष घनेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कांग्रेस अपनी रीति-नीति से बाज नहीं आ रही। हमेशा से ही कांग्रेसियों ने ओच्छी राजनीति की है कभी देश के प्रधानमंत्री जी के ऊपर आबद्र भाशा का प्रयोग करना तो अब भाजपा युवा मोर्चा ले प्रदेश अध्यक्ष के चरित्र पर सोशाल मीडिया पर बेबुनियात दाग लगाना व सोशाल मीडिया का दुरोपयोग करने का काम कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री पीयूष वलेचा दीपांशु जैन जतीन अटभैया प्रवेश चौहान सुनील ठाकुर चिन्मय लोनहारे अंकित तिवारी सूरज शर्मा शिवम जैसवाल अंकित टावरी शानू उपस्थित रहे।