ग्राम वायल में निकली नयनाभिराम झाकियां




रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम वायल में 2 सितंबर 2025 को रात्रि में एक से बढ़कर एक झिलमिलाती चलीत झांकियां श्री गणेश मित्र मंडल एवं बजरंग मित्र मंडल एवं विघ्नहर्ता संगठन द्वारा निकाली गई। विघ्नहर्ता संगठन और बजरंग मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल ताशा के साथ झांकियां निकाली गई।

श्री गणेश मित्र मंडल द्वारा उज्जैन के प्रसिद्ध नृत्य कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। ग्राम वायल की यह झाकिया बड़वानी, दवाना, ठीकरी, पाटी , निवाली, सेंधवा खरगोन व मनावर जैसे नगरों में भी निकाली जाती है। गणेश मित्र मंडल की इस वर्ष की झांकी में बाबा महाकाल पर आधारित एवं बजरंग मित्र मंडल द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकी निकाली गई और विघ्नहर्ता संगठन द्वारा गणेश जी की ऋषिमुनि द्वारा यज्ञ करते हुए दर्शाया गया।

झिलमिलाती झांकियों को निहारने को सैकड़ों की तादात में ग्रामीणजन वायल में पहुंचे। झांकियो का सकल पंच पाटीदार समाज वायल अध्यक्ष राजेंद्र कुक्ष्या व पन्चो द्वारा मित्र मंडलो का स्वागत सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच भागीराम भाभर व उपसरपंच दिनेश पटेल व पंचगण द्वारा सम्मान व प्रोत्साहित किया गया। उक्त जानकारी हरिओम पाटीदार ने दी।

Exit mobile version