*न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली*”
भीलवाड़ा (पुर)= आम रास्ते पर काला पानी छोड़ प्रदूषण फैला रहा है समर्पण प्रोसेज।
राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को जानकारी दें की कार्यवाही करने की मांग।
पुर उपनगर पुर क्षेत्र में लगे समर्पण प्रोसेज द्वारा प्रोसेज के पीछे मोरडी श्याम आम रास्ते पर काला पानी छोड़कर प्रदूषण फैलाने की जानकारी राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रतनलाल आचार्य को मिली जिस पर आचार्य ने मौके पर जाकर देखा तो प्रोसेज द्वारा मोरडी श्याम जाने वाले आम रास्ते की सड़क पर काला पानी छोड़कर पास ही जा रहे छोटे से नाले मे मिलाया गया जिससे पूरी सड़क पर केमिकल युक्त काला पानी फैल गया जिससे आम रास्ते पर आने जाने वाले लोगों को प्रदूषण फैलने से गंभीर बीमारियों का अंदेशा है।
छोड़ गया पानी पास ही जा रहे छोटे से खाई के द्वारा आसपास के खेतों में जाने से आसपास की भूमि खराब होने से फसले खराब हो सकती हैं।
आचार्य ने मौके के फोटो व वीडियो बनाकर प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेतवाल को सूचित कर वीडियो व फोटो व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर जानकारी दी ।इस तरह काला पानी छोड़कर प्रदूषण फैलाने वाले के प्रोसेज के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। समर्पण प्रोसेज द्वारा पीछे की साइड पर खाली पड़ी जमीन पर केमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थ भी खुले में डाला जा रहा है।
जानकारी देने पर प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा मौके पर टीम भेज कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
आचार्य ने बताया कि अगर प्रदूषण विभाग द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो उनके संगठन जिलाधीश महोदय को अवगत करा उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने पर संगठन द्वारा ग्राम वासियों एवं क्षेत्र के किसानों के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा।