भाजपा कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी..

अमेठी से प्रभात..जान से मारने की धमकी..!

अखंड भारत प्रभात..* अमेठी गौरीगंज

के अंतर्गत एक चौकाने वाला ममला सामने आया है !

जानकारी के मुताबिक नरेंद्र सिंह वंदेमातरम यूथ के मुखिया पूर्व प्रधान बासूपूर वा उनके बेटे विक्रम सिंह को बीते कुछ दिनों से लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही। धमकी से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच की जा रही है।

और ग्रामीणों का कहना है कि नरेंद्र भैया एक अच्छे और धार्मिक व्यक्ति बहुत ही सरल स्वाभाव के है ।

अतः प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही नही होती है तो हम सभी ग्रामीण थाने वा कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

अपील ममाले की जल्द से जल्द जांच कर आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।।

नरेंद्र सिंह वन्दे मातरम् यूथ पूर्व प्रधान बासूपूर..!!

Exit mobile version