विभिन्न संस्थाओं ने ब्रज विभूति सम्मान मिलने पर डॉ भगवान मकरंद का किया नागरिक अभिनंदन

विभिन्न संस्थाओं ने ब्रज विभूति सम्मान मिलने पर डॉ भगवान मकरंद का किया नागरिक अभिनंदन

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

कामां डीग जिले के कस्वा कामां कामवन के कीर्तनकार एवं साहित्यकार डॉ भगवान मकरंद को ब्रज कला केंद्र नई दिल्ली द्वारा ब्रज का शीर्ष सम्मान “ब्रज विभूति सम्मान” प्रदान किए जाने पर कामां के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने डॉ मकरंद का नागरिक अभिनंदन किया । व्यापार महासंघ, जायंट्स ग्रुप आफ कामवन, अपना घर एवं कामवन रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने डॉ मकरंद का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामशरण दनगस, पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि हरिश्चंद्र शर्मा, वैश्य महासभा के कैलाश लोहिया, ज्वायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष खेमराज मातूकी वाले, अपना घर के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी , सुनील तमोलिया, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष, हरि कुम्हेरिया, उमाशंकर शर्मा रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर, अशोक सोनी, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्रीनाथ शर्मा, सोनू चौबिया, अरुण पाराशर सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य जनों ने डॉ मकरंद का उत्तरीय पहनाकर साफा बांधकर शाल उढाकर एवं माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उपस्थित लोगों ने कामवन की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष कामवन के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन कराए जाने का प्रस्ताव रखा । इस अवसर पर वक्ताओं ने ब्रज विभूति सम्मान को कामवन के लिए विशेष गौरव का क्षण बताया। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भगवान मकरंद की नव प्रकाशित पुस्तक “मकरंद के भाव” का लोकार्पण भी किया । उल्लेखनीय है कि डॉ मकरंद की “मकरंद के भाव” पुस्तक में ब्रज 84 कोस की मानसी परिक्रमा, प्रभु को जगाने से लेकर सुलाने तक के कीर्तन और उनका भावार्थ, भगवान मकरंद की कविताएं और ब्रज चौरासी कोस का नक्शा सम्मिलित है । वक्ताओं ने इस पुस्तक को एक उपयोगी दस्तावेज बताया।

Exit mobile version