श्री जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट सवाई माधोपुर के लिए संवैधानिक पद्धति द्वारा समाज के चुनाव शांति सौहाद्र ओर सकुशल सम्पन्न हुए। भारी संख्या में सीमावर्ती जिलों के समाज बंधुओं ने चुनाव में भाग लिया।
डॉ. आचार्य राजानन्द शास्त्री (डॉ. हरीश गौतम शास्त्री)अध्यक्ष श्री रामलला अयोध्याजी सेवा समिति अयोध्याधाम ने चुनाव में पधारे सभी समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया। तथा पधारे मीडिया साथियों को अपने संबोधन में कहा कि एकजुट होकर समाज के प्रत्येक सामाजिक व्यक्ति की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिन स्वप्नों को देखते हुए जिन्होंने मत रूपी आशीर्वाद प्रदान कर समाज की जनता ने आपको महर्षि गौतम न्याय शास्त्र के प्रणेता की साक्षात् दृष्टि में संचालित जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट के सुविधायुक्त संचालन एवम् समाज की धरोहर का रखरखाव एवम् विकास के संकल्प के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के विनाश के लिए चुना हैं!
उनके अधिकारों एवम् स्वपनों को साकार करने में आप एक मिशाल पेश करेंगे ऐसी समाज को आप सभी चुने हुए पदाधिकारियों से आशा है। साथ ही जिन्हें इस बार जनमत नहीं मिला वो भी समाज के सेवाभावी विचारों के वाहक है उनसे भी यही आशा है कि समाज की धरोहर के लिए अपना उचित दृष्टिकोण ओर विचार पदाधिकारियों से साझा कर समाज की श्रेष्ठता के लिए कार्य करे। समाज आप के साथ तन मन धन से समाज हित के लिए कन्धे से कंधा मिलाकर सदा उपस्थित रहेंगा।
इतना ही नहीं बल्कि अपेक्षा करूंगा कि महर्षि गौतम के मान सम्मान स्वाभिमान के साथ ही जिस भूमि पर समाज का संगठित महल बना हुआ हैं उस भूमि भवन की रक्षा का फर्ज अपनी मातृभूमि के रूपी में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे
नकारात्मकता एवम् सकारात्मकता दोनों ही प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तिगत पहलू होते हैं! उसमें से सकारात्मकता को स्वीकार करते हुए हमें पूर्ण प्रयास कर प्रत्येक नकारात्मक व्यक्ति की सोच को विकास रूपी उपहार से सकारात्मक विचारों में परिवर्ति
करना होगा!
क्योंकि हमारी संस्थाएं हमारे विचार अनेक हो सकते हैं! लेकिन महर्षि गौतम के स्वाभिमान के लिए हम सब गुर्जरगौड़ एक हैं!चुनावी दौर अब समाप्त हुआ अब विकास का दौर प्रारम्भ हो गया हैं
अपनी अपनी जिम्मेदारी को समाजहित में निभाने का समय आ गया हैं!
तीनों अध्यक्ष पद के लिए प्रयासरत योद्धाओ के साथ सभी विभिन्न श्रेणियों के साथ महामंत्री सहित कोषाध्यक्ष इत्यादि पदों के प्रत्याशी समाज के सम्माननीय है , परिणाम में होना भी ये ही होता है कि जिनके साथ संख्याबल अर्थात बहुमत है वो ही निर्वाचित होते है । चुनाव में पधारे जाति गंगा के लिए जल सेवा श्री राजानंद जी शास्त्री की ओर से रखी गई। अध्यक्ष पद पर एड श्री वेद प्रकाश शर्मा, मंत्री पद पर श्री भगवान सहाय शर्मा कोषाध्यक्ष पद पर श्री रामावतार शर्मा ,उपाध्यक्ष पद पर एड श्री प्रमोद शंकर शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर श्री अनुपम शर्मा ,संरक्षक पद पर बद्री लाल धामोंत , गजानंद शर्मा, माया शर्मा जीते, सम्माननीय श्रेणी में अनिल कुमार , चेतन कुमार,श्याम लाल, सुरेश कुमार ,सीमा शर्मा,महेश शर्मा , विनोद शर्मा जीते। वरिष्ठ श्रेणी में नरोत्तम शर्मा,अनूप शर्मा,शिवराज शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा गंगापुर, गोविंद शर्मा,लक्ष्मीकांत शर्मा, जीते। क्रियाशील सदस्य में जुगल किशोर,राजेंद्र प्रसाद,प्रेमराज, विक्की शर्मा जीते। साधारण श्रेणी में अंजनी शर्मा, गिर्राज शर्मा ने जीत दर्ज की। चुनाव सम्पन्न होने के बाद आभार जुलुश शहर के अनेक धार्मिक स्थलों पर देव दर्शन करते हुए निकला जिसमें शहर के समाज जन, व्यापारी,संस्थाओं आदि ने विभिन्न जगहों पर जीते हुए पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार किया। विभिन्न जिलों से पधारे संस्थाओं में से राजस्थान गुर्जरगौड़ ब्राह्मण प्रांतीय सभा के उप प्रधानमंत्री श्री मुकेश कुमार गौतम नारोली चौड़, दौसा गौतमाश्रम संस्था के अध्यक्ष श्री महेंद्र गौतम गढ़ौली, संयोजक हरिनारायण शर्मा मलवास, नईनाथ धाम से श्री दौरंद्र कुमार गौतम झर, निवाई गौतम समाज अध्यक्ष श्री जगमोहन गौतम, टोंक से बृजराज स्नेही, खुर्रा गौतमाश्रम समिति अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर शर्मा सुखानंदपूरा, समाज सेवी गंगासहाय शर्मा ढोलावास,वैध प्रहलाद शर्मा नारोली, श्री भरत लाल शर्मा लालसोट, महुआ से जेलर रामदयाल गौतम, नत्थू लाल शर्मा, आदि भारी संख्या में सीमावर्ती जिलों से समाज बंधु उपस्थित रहे।
गौतमाश्रम ट्रस्ट सवाईमाधोपुर के सेवा निवर्तमान अध्यक्ष वैध श्री नाथूलाल शर्मा, उपाध्यक्ष गंगा शंकर गौतम खंडार, मंत्री श्री हनुमान पंचारिया, कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल गौतम श्यामपुरा, समाजसेवी श्री हरिमोहन शर्मा आदि ने सभी पधारे समाज जनों का आभार व्यक्त किया।