शासकीय स्कूल बंधवाटोला में जानवरों का आतंक, बच्चों की सुरक्षा दांव पर
कटनी। मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल बंधवाटोला इन दिनों आवारा जानवरों और गंदगी से जूझ रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले 40–50 मासूम बच्चे हर दिन खतरे के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते स्कूल परिसर के आसपास कुत्ते और मवेशी खुलेआम घूमते हैं और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अभिभावकों का कहना है कि जानवर कभी भी बच्चों पर हमला कर सकते हैं और गंदगी से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। नाराज अभिभावकों ने साफ कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
अभिभावकों और स्थानीय समुदाय ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से हस्तक्षेप की मांग करते हुए स्कूल परिसर की सफाई, आवारा जानवरों को हटाने और बच्चों की सुरक्षा के स्थायी उपाय की मांग की है।