रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले कस्वा कामां में आज गणपति बप्पा का विधिवत रूप से विसर्जन किया गया !
गौरी शंकर मन्दिर सेवा समिति रामजी दरवाजा कामवन क़े भक्तों ने आज बेंड बाजों क़े साथ गणेश विसर्जन रामजी दरवाजा से होते हुए अग्रवाल धर्मशाला ,लाल दरवाजा ,सदर बाजार ,नगर पालिका होते हुए तीर्थराज विमलकुण्ड में किया गया ! कार्यक्रम में सैकड़ों युवा व स्त्री पुरुष शामिल हुए। जिनमे यतेंद्र गुल पाडिया ,शंभू खंडेलवाल, बृजेश खंडेलवाल ,अजय खंडेलवाल ,पवन शर्मा ,शिवचरण शर्मा ,जितेंद्र शर्मा, दिगेंद्र गुल पाडिया ,चिराग गुलाटी, डब्बू शास्त्री, गोलू तमोलिया ,पिंकी खण्डेलवाल,अशोक शर्मा, गोपाल मास्टर ,परमानंद पुरी, जगदीश शर्मा, भोला सोनी, उमाशंकर शर्मा आदि सैकड़ो की तादात में लोग थे ! यतेंद्र गुलापड़िया ने बताया कि गणेश जी की 27 तारीख को स्थापना हुई और 1 सितंबर को विसर्जन हुआ ! 6 दिन तक चले इस उत्सव में हर दिन प्रतिदिन पूजा, भजन कीर्तन प्रसाद वितरित किया गया !
भारत के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है, जो विघ्नहर्ता और बुद्धि-समृद्धि के देवता भगवान गणेश को समर्पित है। दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत घरों और पंडालों में सुंदर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना से होती है। प्रतिदिन पूजा, भजन और प्रसाद अर्पित किए जाते हैं।यह उन भक्तों के लिए भी उपयुक्त है जो पूरे दस दिन तक उत्सव नहीं मना पाते। गणेश विसर्जन भक्ति और व्यावहारिकता दोनों का संतुलन दिखाता है और भक्तों को गणेश जी की कृपा से सुख-समृद्धि और नई ऊर्जा प्राप्त होती है।