अंगार पथरा बीसीसीएल हॉस्पिटल में ठेकेदार पर गंभीर आरोप घटिया काम और करोड़ों का बिल घोटाले की गूंज ।

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,(अखंड भारत न्यूज़)

कतरास:अंगार पथरा स्थित BCCL (Bharat Coking Coal Limited) हॉस्पिटल में मरम्मत और निर्माण कार्य को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। जनता मजदूर संघ के नेता हरेंद्र सिंह ने ठेकेदार तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधूरा और घटिया गुणवत्ता का काम करने के बावजूद उन्होंने करोड़ों रुपये का फर्जी बिल पास कराने का प्रयास किया है।

अधूरा काम और भारी-भरकम बिल आरोप है कि हॉस्पिटल में किए जा रहे मरम्मत कार्य में कई जगह सस्ती और कमजोर सामग्री का उपयोग किया गया है। बावजूद इसके बिल में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उल्लेख कर ठेकेदार ने भुगतान की मांग की। इतना ही नहीं, कुछ हिस्सों में कार्य अधूरा रहने के बावजूद उसे पूर्ण बताकर बिल प्रस्तुत कर दिया गया।

अधिकारियों की मिली भगत पर सवाल इस पूरे मामले में बीसीसीएल के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण रिपोर्ट में गड़बड़ी कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार यह मामला सिर्फ लापरवाही का नहीं बल्कि सुनियोजित भ्रष्टाचार का संकेत है।

मरीजों की सुरक्षा पर संकट घटिया निर्माण और अधूरे कार्य के कारण हॉस्पिटल परिसर में पानी का रिसाव, खराब प्लंबिंग और दीवारों में दरार जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी स्थिति मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।

उच्चस्तरीय जांच की मांग स्थानीय नेता और कर्मचारी संगठनों ने बीसीसीएल प्रबंधन व विजिलेंस विभाग से इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला एक बड़े बिल घोटाले का रूप ले सकता है।

फिलहाल ठेकेदार तिवारी और संबंधित अधिकारियों की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Exit mobile version