सरकारी भट्ठी के बगल में ही पेसिफिक हॉस्पिटल स्थित है ,जिसमें डॉ. प्रेम कुमार मरीज इलाज करते है | क्या ये उचित है?????

झारखंड पलामू हुसैनाबाद के पथरा पंचायत के ग्राम :–कुशा नारायणपुर बाजार में सरकारी भट्ठी खुल रही है |सरकारी भट्ठी के बगल में ही पेसिफिक हॉस्पिटल स्थित है ,जिसमें डॉ. प्रेम कुमार मरीज इलाज करते है |

झारखंड पलामू हुसैनाबाद के पथरा पंचायत के ग्राम :–कुशा नारायणपुर बाजार में सरकारी भट्ठी खुल रही है |सरकारी भट्ठी के बगल में ही पेसिफिक हॉस्पिटल स्थित है ,जिसमें डॉ. प्रेम कुमार मरीज इलाज करते है

बताते चलें कि हुसैनाबाद के पथरा पंचायत के कुशा नारायणपुर बाजार में सरकारी भट्ठी खुल रही है जिसका उदघाटन आज से शुरू हुआ है |ग्रामीण जनता दल लोगों इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं |ममता देवी ,कमल वर्मा, गीता देवी ,उषा देवी ,रीना देवी, मंजू देवी ,विजय पासवान, उदय मेहता ,विनोद कुमार ,विजय पासवान, कन्हाई मेहता, राजू मेहता ,संजय कुमार ,मनोज चौधरी, नागेश्वर मेहता ,कांति देवी,आदि सदस्य गण मौजूद रहे |

Exit mobile version