*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा महानगर ने मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता आयोजित की*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भीलवाड़ा महानगर ने मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एमएलवी कॉलेज में किया। इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया और 25 मैच खेले गए।
*कार्यक्रम के मुख्य अंश:*
– *प्रतियोगिता का आयोजन*: एमएलवी कॉलेज में तीन दिवसीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
– *समापन कार्यक्रम*: एमएलवी कॉलेज के विवेकानंद सभागार में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
– *अतिथियों की उपस्थिति*: आशुतोष प्रताप सिंह, डॉ. काश्मीर भट्ट, वीरेंद्र चतुर्वेदी, कुणाल सिंह राणावत, दीपा जाट और लोकेश सुवालका उपस्थित रहे।
– *विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार*: महानगर खेल संयोजक ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
*कार्यक्रम के उद्धरण:*
– आशुतोष प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए।
– डॉ. काश्मीर भट्ट ने मेजर ध्यानचंद जी के बारे में बताया और खेल से जुड़ाव का संदेश दिया।
*कार्यक्रम की समाप्ति:*
कार्यक्रम संयोजक दीपा जाट ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।