ग्रह राज्य मंत्री का जन्मदिन कल ,होंगे कई कार्यक्रम

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

 

कामां डीग जिले के कस्वा कामां स्थित जड़खोर धाम में गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री राजस्थान सरकार जवाहर सिंह बेढ़म का जन्मदिन कल मनाया जाएगा !
कल सुबह मोती डूंगरी स्थित गणेश जी मंदिर और उसके गोविन्द देव जी मंदिर में दर्शन कर जाएंगे विधानसभा,
विधानसभा से रवाना होकर स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर ब्रज मंडल की दिव्य स्थली श्री जड़खोर धाम पहुंचेंगे,
कार्यक्रम स्थल पर भोजन प्रसाद के अलावा विशाल रक्त दान शिविर एवं चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा शिविर का भी किया जाएगा आयोजन,
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला,वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के अलावा केंद्र और राज्य के कई मंत्रियों के भी पहुंचने की जताई जा रही संभावना,
गृह राज्य मंत्री के निजी सहायक दिनेश शर्मा ने दी जानकारी।

Exit mobile version