अलीगढ़ न्यूज
स्पोर्ट्स स्टेडियम के ही बॉक्सिंग रिंग में अभ्यास करके यहां की खिलाड़ी रिंकी शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हो चुकी हैं। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी शामिल हो चुके हैं।अलीगढ़ जिले के मुक्केबाजों को जल्द ही एक नया और आधुनिक बॉक्सिंग रिंग मिलेगा। इसके साथ ही जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशासनिक भवन का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 5.20 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट तैयार कर यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपी सिडको) ने प्रशासन को भेजा है।खेल निदेशालय के निर्देश पर यूपी सिडको के अधिकारियों ने निरीक्षण कर इस काम का आकलन किया था। अब यही संस्था इसका निर्माण कार्य करेगी। करीब 35 साल पहले बने जिले के एकमात्र सरकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम का बॉक्सिंग रिंग काफी जर्जर हो चुका है। इसका फ्लोर और शेड पूरी तरह खराब हो गए हैं और फेंसिंग भी टूट चुकी है।इसके अलावा प्रशासनिक भवन में भी बारिश के दौरान पानी भर जाता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए, बॉक्सिंग रिंग और प्रशासनिक भवन दोनों को आधुनिक रूप दिया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि यह काम होने के बाद खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इससे वे बेहतर अभ्यास कर सकेंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकेंगे।
बॉक्सिंग के दम पर पाई रिंकी ने पुलिस में नौकरी
स्पोर्ट्स स्टेडियम के ही बॉक्सिंग रिंग में अभ्यास करके यहां की खिलाड़ी रिंकी शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हो चुकी हैं। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी शामिल हो चुके हैं।