मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट**(अखंड भारत न्यूज़)
बाघमारा माटीगढ़ हटिया मोड़ धूमधाम से गणेश पूजा उत्सव का आयोजन किया गया तथा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत द्वारा पूजा अर्चना की गई। किसी तरह का कोई दिखता नगरवाशियो ना हो इसके लिए बाघमारा थाना के प्रशासन द्वारा मेला संभालने के लिए रखा गया है। और नगरवासियों के लिए भाववे मेला का भी आयोजन किया गया है। हर साल के भांति इस साल भी भगवान श्री गणेश जी का धूमधाम से माटीगढ़ के कमेटी द्वारा गणेश पूजा उत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं