नाबालिग रोहित धाकड़ 10 दिन गुमशुदा – परिजनों ने जताई चिंता

 नाबालिग रोहित धाकड़ गुमशुदा 10 दिनों से परिजनों ने जताई चिंता नगर के नवाब शाह रोड निवासी रोहित धाकड़ पुत्र श्री भगवान सिंह धाकड़ दिनांक 18 अगस्त 2025 से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है 

शिवपुरी। सुवेंद्र ओझा  की रिपोर्ट नगर के नवाब शाह रोड निवासी रोहित धाकड़ पुत्र श्री भगवान सिंह धाकड़ दिनांक 18 अगस्त 2025 से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिजनों के अनुसार रोहित, जिसकी आयु लगभग 17 वर्ष 7 माह है, उस दिन अपनी पढ़ाई के लिए कोचिंग गया था। कोचिंग स्थल पर उसने अपनी गाड़ी खड़ी छोड़ दी और अचानक पैदल ही कहीं चला गया। इसके बाद से उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

 

नाबालिग होने के कारण इस घटना ने परिवार को बेहद चिंतित कर दिया है। पिता भगवान सिंह धाकड़ ने बताया कि रोहित रोज़ की तरह पढ़ाई के लिए निकला था, लेकिन शाम तक उसके वापस न लौटने पर परिवारजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई| शिवपुरी पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है और नाबालिग की तलाश में पुलिस की विशेष टीम भी लगी हुई है।

 

परिजनों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को रोहित धाकड़ के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो तुरंत नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करें। साथ ही परिजनों के मोबाइल नंबर या पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100/112 पर संपर्क कर सकते हैं।

कद-काठी: लगभग 5 फुट 6 इंच लंबा, रंग गेहुआं, शरीर सामान्य

 

पहनावा: घटना के समय जीन्स और टी-शर्ट पहने हुए

था

विशेष जानकारी: अंतिम बार कोचिंग संस्थान के पास देखा गया था, जहां से वह पैदल निकल गया।

इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है और जल्द से जल्द बच्चे के सुरक्षित घर लौटने की प्रार्थना कर रहा है।

  1. अगर किसी को कोई जानकारी मिले तो नजदीकी थाने में सम्पर्क करे

 

Exit mobile version