रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा। भारत को जानो प्रतियोगिता जो कि भारत विकास परिषद द्वारा पूरे राजस्थान में आयोजित की गई थी 29 अगस्त को संपन्न हुई जिसमें कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6से 8 में 3986 तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9से 12 में 6197 कुल 10183 विद्यार्थीयो ने भाग लिया।
परिषद अध्यक्ष संजय पीलवा ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
इस प्रतियोगिता में बच्चों को पढ़ाई कला, संस्कृति ,इतिहास व भारत के भूगोल के संदर्भ में प्रश्न पूछे गए।
परीक्षा बहुविकल्पी हुई। तीस मिनिट में पचास प्रश्न करने थे।
भारत को जानो प्रकल्प प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर कुल 56 विद्यालय के 10183 प्रतिभागीयो ने भाग लिया ।
भारत को जानो प्रतियोगिता सह प्रमुख संजय जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई।
कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6से 8 में 3986 तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9से 12 में 6197 विद्यार्थीयो ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता निजी विद्यालयों आदर्श विद्या मंदिर स्टेशन, शहर, गेटोलाव, गुप्तेश्वर रोड, गार्गी स्कूल, शांति गंगा निकेतन, प्रिंस स्कूल व आदर्श विद्याश्रम, सिद्धिविनायक, आदर्श केशव, डिवाइन पब्लिक स्कूल, वात्सल्य पब्लिक स्कूल , रोज पब्लिक स्कूल ,महाराजा पब्लिक स्कूल, शेखावाटी पब्लिक स्कूल,राजकीय विद्यालय सिकंदरा, मानपुरिया, कालखोह, खुर्री, मन का बास, कुशाला, सूरजपुरा , धनवाड , नाथ की बगीची , ढाणी चोलियांन सहित 56 विद्यालयों में संपन्न हुई।
इन सभी विद्यालयों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा तथा सभी 50% से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
इन विद्यालयों के प्रतिभागियों की एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय रहने वाले प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।