पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे पर जताया विरोध….

रेवती खंड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन.....

पंकज मास्टर (जिला रिपोर्टर)




रेवती-बलिया




पंचायत सहायकों की एक टीम ने रेवती विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे पर विरोध जताया। ज्ञापन में पंचायत सहायकों ने बताया कि पंचायती राज विभाग में उन्हें ग्राम सचिवालय के संचालन को नियुक्त किया गया। मांग की कि जिस विभाग का कार्य उनसे लिया जाए उस विभाग द्वारा उन्हें प्रोत्साहन राशि व मानदेय दिया जाए। एग्री स्टेट क्रॉप के सर्वे के दौरान किसी कार्मिक की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार के एक सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। वह आय, जाति, मूल निवास, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करते हैं।



इसके अलावा पेंशन, राशन कार्ड व फैमिली आईडी से जुड़े काम भी करते हैं। ग्राम सर्वे का काम राजस्व विभाग के लेखपाल व कृषि विभाग के अधिकारियों का है। इन विभागों ने अपनी कर्मचारियों को प्रशिक्षण व प्रोत्साहन राशि भी दी है। कुछ पंचायत सहायकों ने पिछली क्राप सर्वे का कार्य किया था जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

Exit mobile version