महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर नरसिंह दास का मांडू में स्वागतः  महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज बोले- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की धड़कन, यह युवाओं को समाज सेवा के लिए तैयार करता है

महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर नरसिंह दास का मांडू में स्वागतः

 

महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज बोले- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की धड़कन, यह युवाओं को समाज सेवा के लिए तैयार करता है

 

 

राहुल सेन मांडव

मो 9669141814

 

मांडू न्यूज /मांडू के चतुर्भुज राम मंदिर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने को महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर नरसिंह दास महाराज का स्वागत किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विभाग संगठन मंत्री संदीप राजपूत और धार जिला संयोजक रोहित रघुवंशी ने अपने पदाधिकारियों के साथ महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर नरसिंह दास जी महाराज को पुष्पमाला, शाल और श्रीफल भेंट किए। साथ ही मांडू के जहाज महल का स्मृति चिन्ह और मिट्टी की पानी की बोतल भी प्रदान की।

 

नरसिंह दास महाराज बोले- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP देश की धड़कन है

 

महामंडलेश्वर नरसिंह दास महाराज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP की सराहना करते हुए कहा कि संगठन छात्र हित और राष्ट्रवाद के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP को देश की धड़कन बताया, जो युवाओं को समाज सेवा के लिए तैयार करती है।

 

संगठन मंत्री संदीप राजपूत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP का कार्य केवल अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान करना नहीं है। संगठन विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करता है। उनका उद्देश्य छात्रों को सक्रिय, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना है, जो भविष्य में राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।

Exit mobile version