, पत्रकार जगत सहित धार के गणमान्य नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि
राहुल सेन मांडव
मो 9669141814
धार। प्रभात किरण धार के वरिष्ठ पत्रकार, धार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीतिराज सिंह सिकरवार , गुड्डू सिकरवार , पत्रकार देवराजसिंह सिकरवार, सिकरवार बस सर्विस की पूज्य माताजी गिरीश कुमारी सिकरवार का लंबे समय तक उपचार के दौरान 26 अगस्त को इंदौर में 89 वर्ष की आयु में निधन गया । 27 अगस्त को देवीजी मुक्तिधाम धार में अंतिम संस्कार हुआ। गिरीश कुमारी सिकरवार स्वास्थ्य विभाग में जिला मलेरिया अधिकारी रहे स्व. महाराजसिंह सिकरवार की धर्मपत्नी थी। शवयात्रा में शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण , समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, बस आपरेटर एसोसिएशन सहित अनेक लोग शामिल हुए। मुक्तिधाम में आयोजित शोकसभा में वरिष्ठ समाजसेवी समंदरसिंह पटेल, जाट समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड. लीलाधर दांदक, सर्व ब्राह्मण समाज धार के जिलाध्यक्ष विश्वास पांडे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, आनंद दीक्षित, नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार की प्रेम विजय पाटिल, धीरेन्द्र दीघे, मुन्ना व्यास, प्रकृति वात्सल्य गौशाला उपाध्यक्ष डॉ. तरूण जोशी, रवि अय्यर, पूर्व पार्षद आकाश सोनी, न्यायालय के प्रवीण पाण्डे, स्वास्थ्य विभाग के प्रवीण सत्वासकर, उद्योगपति नवीन गर्ग, लालू यादव, कमल बोरीवाल,व्यावसायिक निलेश जोशी,बस व्यावसायिकगण राम सिंह वर्मा, हरिओम मालवीय गंधवानी, रवि राठौड़ मनावर, अतीक अहमद मनावर, सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने माताजी गिरीश कुमारी सिकरवार को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।