*अस्पताल में इलाजरत घायल शंकर से मिले सांसद ढुलू महतो तथा पुर्व सांसद रविन्द्र पांडे*

 

मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,

बाघमारा:बरोरा धनबाद अस्पताल में इलाजरत डुमरा गोली कांड में घायल मंदरा मुखिया पति शंकर बेलदार को धनबाद सांसद ढुलू महतो मिलने पहुंचे. सांसद ने शंकर से घटना की जानकारी ली. बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों मिलकर बात की. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी से मांग की. इधर गिरिडीह के पुर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय तथा समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह अस्पताल में इलाजरत गोलीकांड में घायल शंकर से मिलकर हालचाल लिया . घटना की नींदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से अपराधियों से जल्द गिरफ्तारी की मांग की

Exit mobile version