पलिया में रेल नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ सड़को पर उतरा जन सैलाब

विकास के मुद्दे पर खरा नहीं उतर रहे जनप्रतिनिधि

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी पलिया कलां

सतेन्द्र कुमार राठौर

 

रेल नही तो वोट नही नारों के साथ सड़कों पर उतरा जन सैलाब

विकास के मुद्दे पर खरे नही उतर रहे जनप्रतिनिधि

लखीमपुर खीरी पलिया कलां बता दें कि

उत्तर प्रदेश के एक मात्र विश्व विख्यात दुधवा नेशनल पार्क का मुख्य द्वार कहे जाने वाले 137/ विधान सभा पलिया कलां मे विकास के नाम पर जनता को सिर्फ ठगा जा रहा है

 

जहाँ आज पलिया में न तो रोडवेज बसड्डा ही है और न तो पार्क जैसी मूलभुत सुविधाएं तो जनता को मिली नही और जो रेल यातायात बचा है उसे भी छीना जा रहा है जिसको लेकर मंगलवार को पलिया छेत्र की जनता ने आक्रोशित होकर रेल चलाओ पलिया बचाओ अभियान के तहत

रेल बचाने को लेकर सड़कों पर उतर आई है

जिसके चलते मंगलवार को स्थानीय जनता एवं व्यापारियों ने नगर मे शांति पुर्ण मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और   ब्रांडगेज  रेल चलाने की मांग की ।

Exit mobile version