अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी
सतेन्द्र कुमार राठौर
महेवागंज खीरी
बनवारीपुर गांव में 30 लाख की चोरी, ग्रामीणों में दहशत
लखीमपुर खीरी जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज चौकी अंतर्गत बनवारीपुर गांव में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी अब्दुल सलाम के घर में रात करीब 1 बजे के आसपास अज्ञात चोर पीछे से घुस आए। चोरों ने घर में रखी नगदी और कीमती सामान पर हाथ साफ करते हुए लगभग 30 लाख रुपये का माल उड़ा लिया। घटना का पता चलते ही परिवार के लोग शोर मचाने लगे, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर महेवागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
ग्रामीणों का कहना है कि घटना से पहले लगातार दो दिन से गांव के ऊपर 5 से 6 ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। इसको लेकर ग्रामीणों ने महेवागंज चौकी में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ग्रामीणों का मानना है कि चोरों ने घर और गांव की स्थिति का जायजा लेने के लिए ही ड्रोन का इस्तेमाल किया और उसके बाद इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
गांव में हुई इतनी बड़ी चोरी से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गांव के लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते ड्रोन की उड़ान पर कार्रवाई की होती तो शायद इतनी बड़ी वारदात को रोका जा सकता था। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को जांच के लिए बुलाया है। और पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
इस तरह 30 लाख की चोरी और उससे पहले उड़ते दिखे ड्रोन अब ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन दोनों के लिए रहस्य बन गए हैं।