रायगढ़ में फिर चोरी : एक ही रात में तीन दुकानों के ताले टूटे, दो मेडिकल और एक इलेक्ट्रिक शॉप को चोरों ने बनाया निशाना


रायगढ़। शहर में चोरियों की वारदात पर लगाम कसने में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। शनिवार की रात को भी शहर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए अज्ञात चोरों ने बूजी भवन मार्ग पर स्थित दो मेडिकल और एक इलेक्ट्रिक दुकान को अपना निशाना बनाते हुए तकरीबन सवा लाख रूपए कैश पार कर दिये। बताया जा रहा है कि इन दुकानों से लगे एक अन्य निर्माणाधीन दुकान की छत से जाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। आल इज वेल मेडिकल में लगे सीसीटीवी फुटेज मेें कैश निकालते हुए चोर कैद हुए हैं लेकिन देवसर इंटरप्राईजेस में लगे सीसीटीवी सहित उसके डीवीआर को उखाड़ कर ले गये हैं।

सुबह जब चोरी होने की जानकारी मिली तो दुकान संचालकों ने थाने में इसकी सूचना दी। कोतवाली पुलिस की टीम ने नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड का भी सहारा लेते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। एक बार फिर चोरों ने सिटी कोतवाली के पास ही एक साथ तीन दुकानों में धावा बोलकर पुलिस के रात्रि गश्त की कलाई खोल कर रख दी है। मिली जानकारी के अनुसार अशर्फी देवी हॉस्पीटल रोड में संचालित ऑल इज वेल मेडिकल स्टोर के संचालक तरनजीत सिंह सलूजा आज सुबह दुकान खोला तो भीतर का नजारा देख उसके होश उड़ गये।

दरअसल, दुकान में दराज खुला था और उसमें रखे लगभग एक लाख रूपए नगद नहीं थे। दुकान में चोरी होने की आशंका से जब उसने पुरी दुकान की जांच की तो दुकान छत पर सीढिय़ों में लगा दरवाजा खुला हुआ था। मेडिकल स्टोर से लग कर निर्माणाधीन एक अन्य दुकान में लगे सेंट्रिंग सामानों की मदद से की छत पर चढ़ते हुए चोर दरवाजा तोड़ कर मेडिकल में दाखिल हुए थे। वहीं इस बात की जानकारी आस पास के दुकानदारों को होने पर उन्होने भी अपनी दुकान का अवलोकन किया तो निर्माणाधीन दुकान के दूसरी तरफ स्थित मित्तल मेडिकल और उससे लगी बिजली सामानों की दुकान देवसर इंटरप्राईजेस में भी चोर घुसे थे।

बताया जा रहा है कि चोर ऑन इज वेज मेडिकल दुकान के उपर चढक़र अंदर दुकान में घुसे और गल्ले से तकरीबन एक लाख रूपए पार कर दिया, इसके बाद वे मित्तल मेडिकल स्टोर में भी घुसे मगर उन्हें वहां नगद नहीं मिला क्योंकि दुकान पिछले तीन महीने से बंद थी, लिहाजा चारों ने एक और निर्माणाधीन दुकान में लगे सीढ़ी की मदद से इसी रोड में देवसर बिजली दुकान में घुसे और छत के कुंडी को छड़ से उखाड़ कर वहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां गल्ले से चोरों ने तकरीबन 12 से 15 हजाार रूपये नगद व चार चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये। चोरों ने ऑल इज वेल मेडिकल स्टोर में बड़े आराम से कैश निकाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मेडिकल में लगे सीसीटीवी में चार युवक दराज से कैश निकालते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर देवसर इंटरप्राईजेस में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को आरोपी उखाड़ कर ले गये हैं। रविवार जब दुकान संचालकों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी है।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज का दिख रहा है सहारा
चोरों द्वारा एक ही रात में एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाये जाने की सूचना मिलने पर नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल ने कोतवाली व सायबर सेल की टीम के साथ पंहुच कर मौका मुआयना किया। वहीं फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड का भी मदद ली गई। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने तीनों दुकानों का बारीकी से मुआयना किया। चोरों को सुराग लगाने के बुलवाये गये पुलिस डॉग तीनों दुकानों से निकल कर रेलवे स्टेशन तक गई मगर वहां जाकर रूक गई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन के माध्यम से ही फरार हो गये हैं। फिलहाल पुलिस व सायबर की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की पड़ताल कर रही है तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
मंगला क्लॉथ में चोरों का धावा: घर के पीछे का दरवाजा मिला चोरों

Exit mobile version