नही मिली परमिशन सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

कामां -डीग जिले कस्वा कामां में भादो की दौज पर काठिया नागा बाबा के आते ही भोजन थाली परिक्रमा मेला का आयोजन नगरपालिका मंडल द्वारा किया जाता रहा है ! इस साल 7 दिवसीय मेले में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम तो 2 दिन दंगल का आयोजन किया जाना था परन्तु प्रशासन ने इसकी परमिशन नही दी है जिससे कस्वेवासियो सहित साधु संतों में नाराजगी दिखाई दी है ! हिन्दू मुस्लिम का आपसी प्रेम भी इस दंगल के जरिये देखने को मिलता रहा है !उत्तर भारत का ये दंगल देश विदेश में भी अपनी पहचान बना चुका है यहाँ कामसेन स्टेडियम कोट ऊपर पर अनेको अखाड़ों से भारत केसरी राजस्थान केसरी ख्याति प्राप्त पहलवान देखने को मिलते थे ! नगरपालिका अध्यक्ष व नगर पालिका ईओ नटवर बसवाल की माने तो प्रशासन ने साम्प्रदायिक झगड़ा ना बन जाये को देखते हुए इसकी परमिशन नही दी है ! नगर पालिका अध्यक्ष गीता खण्डेलवाल ने बताया कि एस पी व जिला कलेक्टर को दंगल की परमिशन लेने प्रतिनिधि मंडल गया था परन्तु उन्होंने सिर्फ

Exit mobile version