अलीगढ़ न्यूज़
क्षेत्र पंचायत इगलास की बैठक 29 अगस्त को
अलीगढ़ 26 अगस्त 2025 क्षेत्र पंचायत इगलास की बैठक 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे से मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत इगलास की अध्यक्षता में विकास खण्ड इगलास परिसर में आहुत की जाएगी खण्ड विकास अधिकारी इगलास चैतन्य कुमार पाठक ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, ग्रामीण पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत घर निर्माण, कृषि, लघु सिंचाई, नहर विभाग, राजकीय नलकूप, बाल विकास, एनआरएलएम, समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद, शिक्षा, सहकारिता, पशुधन, युवा कल्याण, भूमि संरक्षण पेयजल, मत्स्य, दुग्ध समेत अन्य विभागों की योजनाओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य इगलास एवं ग्राम प्रधानों को सूचित करते हुये अनुरोध किया है कि वह नियत समय व स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करें।