रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा – नगर पालिका परिषद आगर मालवा द्वारा लगभग 66 लाख की लागत से विजय स्तम्भ चौराहे पर विशाल प्रवेश द्वार विजय द्वार एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा का निर्माण कराया गया, एवं द्वार के ठीक सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। एवं नेहरू स्मृति वन छावनी में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है।
जिसका लोकार्पण एवं अनावरण 31 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन पटेल की अध्यक्षता में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान के द्वारा किया जावेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, आगर मालवा जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान विशेष अतिथि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मधु गहलोत, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति मुन्ना बाई भेरू सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कुम्भकार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भरत प्रजापत उपस्थित रहेंगें।