- दरधा नदी की जलस्तर में वृद्धि से बढ़ी मुश्किलें,
सड़कों एवं गलियों घरों में पानी पानीजहानाबाद/रणजीत कुमार। शहर के मध्य में स्थित दरधा नदी की जलस्तर में लगातार वृद्धि से आसपास की सड़क एवं नदी समानांतर हो गई है जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी मुश्किलों भरी यात्रा करनी पड़ रही है जहां नदी किनारे स्थित सड़कें जलमग्न हो गई है वहीं बढ़ती जलस्तर घरों में भी घुसने को बेताब है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अस्पताल मोड़ से राजबाजार को जोड़ने वाली संपर्क पथ पर पानी रहने से कई लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है वहीं पानी से गुजरने को विवश हैं। विभिन्न मोहल्ले में स्थित सड़क व गली जलमग्न है।