“लोकेशन जबलपुर ब्यूरो रिपोर्ट आज *जबलपुर* महाकौशल में *बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन* के माध्यम से ‘ग्लैमरस फेस ऑफ मध्यप्रदेश’ का ऑडिशन आयोजित किया गया । इस ऑडिशन में 80 बच्चे और युवा भाग ले रहे हैं। यहाँ प्रतिभागी सिंगिंग, एक्टिंग, *मॉडलिंग* और डांसिंग के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में विशेष रूप से उपस्थित हैं — प्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर दिव्या जैन मैम, मार्केटिंग हेड श्री कपिल खन्ना, बेस्ट ब्रिगेड की प्रोडक्शन मैनेजर रश्मि खन्ना मैम, तथा मेकअप आर्टिस्ट शिवानी उइके मैम। यह भव्य आयोजन होटल गैलेक्सी पैलेस, मदन महल, जबलपुर में संपन्न हो रहा है। इस ऑडिशन का उद्देश्य प्रदेश की छिपी हुई प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करना है। अब सबकी नज़र इस बात पर टिकी है कि मध्यप्रदेश का कौन सा चेहरा ‘ग्लैमरस फेस’ का ताज अपने नाम करेगा।” संस्था के संस्थापक कैफ़ मोहम्मद का कहना है अगला आडिशन सितम्बर मे होगा” width=”1024″ height=”1024″ />भोपाल और जबलपुर के बाद अब हर जिलों में भी करने जा रहे हैं