दरोगा पर युवक ने झोका फायर

पिसावा

गांव जलोखरी में रविवार रात हुई घटना पुलिस ने गांव में दी दबिश

क्षेत्र के गांव चलो फ्री में रविवार की रात कष्ट करने पहुंचे दरोगा पर एक युवक ने फायर झोक दिया गोली उनकी बाइक में लगी और वह बच गई घटना के बाद थाने से पुलिस बल गांव में पहुंचा और आरोपी की तलाश में लेकिन वह भाग गया क्षेत्राधिकार हिंगलाज महेश कुमार ने बताया कि पिसावा कोतवाली के उप निरीक्षक गौरव कुमार बाइक से रात्रि 9:00 बजे अपने क्षेत्र के गांव से नौकरी में अगस्त करने गए थे इस दौरान गांव के बीच संवाद विकास ने उसकी वाइफ को रोक लिया और उन पर घायल कर दिया इस प्रकरण में आरोपी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है इंटेलिजेंस बैंक और स्थानीय पुलिस ने संभावित स्थानों पर डॉबीज दी जा रही है सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ थाने पर एक मुकदमा दर्ज था इसमें आरोपी नाम निकालने के लिए दरोगा पर दबाव बना रहा था दरोगा ने उसे मामले में चार सीट लगा दी इसी रन जिसमे दरोगा पर फायर किए जाने की बात सामने आ रही है

दूसरी और घटना के संबंध में गांव के लोगों का कहना है की घटना के बाद थाना पुलिस ने आरोपी के घर पर डेविड दी लेकिन वह मौके पर नहीं मिला आप है कि पुलिस ने परिजनों के साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों की मां पूर्व में प्रधान भी रही है एसपी देहात अमृतसर ने बताया कि जिस युवक ने फायर किया है उसके खिलाफ कहानी पर एक मुकदमा दर्ज है और पुलिस ने उसमें चार सीट लगा दी है फर्ज अनोखा कहना है कि उनके आरोपों से कोई संबंध नहीं है वह उनसे अलग रहता है आरोपी की तलाश में दबिश जारी है

Exit mobile version