स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम हुआ

अलीगढ़ न्यूज़

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनीपुर खंड की ओर से गांव सिकंदरपुर माछुआ स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में रविवार को स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया खंड नगर विस्तारक रमेश विभाग संघर्ष का प्रमुख योगेंद्रखंड संघ चालक धनीपुर राम खिलाड़ी और जिला पंचायत सदस्य रवि कुमार ने समाज में संगठन एकता संयुक्त राष्ट्र भावना को और अधिकतर करने पर बोल दिया सभी ने दृढ़ संकल्प लिया कि धर्म संस्कृति और राष्ट्रपति कार्यों तन मन और धन से सहयोग करेंगे पूर्व प्रधान ठाकुर सुशील कुमार अखिलेश आचार्य खुशवीर सिंह सेन की अभिजीत सिंह बंटी सिंह आदि मौजूद रहे वहीं

चंडौस मै कस्बे के गोपीचंद सरकार एकत्रीकरण हुआ मुख्य वक्ता सिकंदर रहे उन्होंने पर्यावरण व कुटुंब प्रबोधन सहित आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की विजयदशमी पर संघ के पक्ष संचालन में नए लोगों को जोड़ने पर भी चर्चा की विपिन वर्मा अंकित गौतम राजीव हिंदुस्तानी मनोज मित्तल भारत गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश चौहान मौजूद रहे

Exit mobile version