गाजीपुर के ग्राम प्रधान से मिलने मंत्री वसीम वरुण खबर गाजीपुर से जहां बहरियाबाद थाना क्षेत्र के पालिवार गांव में बीते दिनों ग्राम प्रधान बलवंत कुमार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण आज पालिवार पहुंचे। उन्होंने घायल ग्राम प्रधान बलवंत कुमार से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मंत्री वसीम वरुण ने कड़े शब्दों में कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा दो अपराधियों ने जमानत तुड़वाकर जेल गये है। जो शेष अपराधी है उनके ऊपर नाम घोषित किया जा रहा है और उन पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।
ग्राम प्रधान पर हुए हमले से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने मंत्री से न्याय की गुहार लगाई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
बाइट।असीम अरुण मंत्री यूपी