अलीगढ़ न्यूज़
8.5 करोड़ होंगे खर्च बरौली विधायक बोले आगे भी ऐसे ही काम होते रहेंगे
करौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने शनिवार को नगर पंचायत जवान सिकंदरपुर में 8.5 करोड रुपए के 101 विकास कार्यों का लोकार्पण और 50 कार्यों का शिलान्यास किया उन्होंने पांच लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की चाबी देकर उन्हें सम्मानित किया इसके बाद उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी और प्यार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रचना करें विधायक ने कहा केंद्र का राज्य सरकार की कटनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जवाब में नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवती देवी के नेटवर्क में आगे की विकास कार्य होती रहेंगे ब्लॉक प्रमुख जवान हरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ब्लॉक के लगभग 90% विकास कार्य हो चुके हैं 10 प्रतिशत कार्यों पर काम चल रहा है यदि किसी को शिकायत है तो उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं नगर पंचायत जवाहर सिकंदरपुर कार्यालय पर हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया संचालन कृष्ण वीर सिंह ने किया इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि पिंटू सूर्यवंशी आकाश सूर्यवंशी महाराज सिंह बघेल ठाकुर सुनील सिंह सीडीपीओ गायत्री गर्ग विकास पंडित पूर्वी प्रधान जूनियर मोहित चौहान डूडा अलीगढ़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे