*मोती मंदिर मेला महोत्सव में रासलीला का शुभारंभ*

मोती मंदिर मेला महोत्सव में रासलीला का शुभारंभ

भरथना

कस्बा के मोहल्ला जवाहर रोड स्थित श्रीमहावीर जी महाराज मोती मंदिर परिसर में गुरुवार को भव्य मोती मंदिर मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मेला 22 अगस्त से 4 सितम्बर तक चलेगा।

पहले दिन पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, वरिष्ठ सपा नेता मनोज यादव बंटी, श्रीकृष्ण पोरवाल, भूरे पाल सहित मेला समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारकर तथा फीता काटकर रासलीला का शुभारंभ किया गया।

समिति के संरक्षक राजेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष डॉ. राजनरायण यादव, मंत्री मदन सक्सेना व कोषाध्यक्ष अमित कुशवाह ने बताया कि रासलीला का आयोजन वृंदावन से पधारे श्री प्रियंकिता राधा-कृष्ण रासलीला मंडल श्रीराम द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 2 से 4 सितम्बर तक मंदिर परिसर में जवाबी कीर्तन, भव्य मेला एवं दंगल का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Exit mobile version