खरसिया SDM प्रवीण तिवारी ने वेदांता रेल्वे सायडिंग को लगाई फटकार, सड़क पर पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं होगा तो होगा कार्यवाही

 

खरसिया :- ।खरसिया क्षेत्र में लगातार कोयले की डस्ट से सड़क और निकासी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसी समस्या को लेकर शनिवार 23 अगस्त 2025 को खरसिया SDM प्रवीण तिवारी ने वेदांता रेल्वे सायडिंग प्रबंधन को सख्त फटकार लगाई।

ग्राम कुनकुनी स्थित NH-49 पर D.B. पॉवर प्लांट के रेलवे ब्रिज के नीचे लंबे समय से पानी भरने की समस्या सामने आ रही थी। बरसात के दिनों में यहां स्थिति और बिगड़ जाती थी। कई बार पानी इतना भर जाता था कि छोटी-बड़ी गाड़ियों का आना-जाना तक बंद हो जाता था।

स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने पर SDM प्रवीण तिवारी ने तुरंत संज्ञान लिया और DB पॉवर प्लांट के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। जांच के दौरान पता चला कि पानी निकासी के लिए लगाए गए पाइप में कोयले की डस्ट भर जाने से पाइप जाम हो गया था, जिसके कारण पानी सड़क पर ही ठहर जाता था।

SDM तिवारी के निर्देश पर DB पॉवर प्लांट ने मशीन लगाकर पाइप की सफाई कराई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद समस्या दोबारा खड़ी हो गई। DB पॉवर प्लांट के अधिकारी MBS शर्मा ने SDM को बताया कि पाइप को हाल ही में साफ कराया गया था, लेकिन वेदांता रेल्वे सायडिंग के मेन गेट से रोड में जमी कोयले की डस्ट पानी में बहाव के कारण पाइप को फिर से जाम कर दिया।

इस पर SDM प्रवीण तिवारी ने मौके पर वेदांता अधिकारी कुलदीप सिंह को बुलाकर जाम पाइप दिखाया और कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि एक से दो दिन के भीतर पाइप की सफाई की जाए, अन्यथा ठोस कार्यवाही की जाएगी।

मौके पर NH के इंजीनियर रितेश कश्यप, DB पॉवर प्लांट के अधिकारी MBS शर्मा और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न की गई तो यह समस्या आगे और गंभीर हो सकती है। SDM की सख्ती से लोगों में उम्मीद जगी है कि अब इस स्थायी समस्या का समाधान जल्द होगा।

Exit mobile version