श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेला के अवसर पर रंगीन फव्वारे चलेंगे

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

डीग- जलमहलो की नगरी के नाम से विख्यात डीग में श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेला के अवसर पर आज सायं 5 बजे रंगीन फव्वारे चलें। फव्वारों के संचालन के लिए 6 लाख गैलन चंबल के पानी से टैंक भरने, 5 तरीके के 80 किलो रंग, 250 मीटर कपड़ा, 20 किलो फिटकरी व गुड के रंगीन फव्वारे चले !

प्राप्त जानकारी अनुसार फव्वारे के टैंक में 732 नालियों को बंद कर पानी भरा गया , जिसमें हाइड्रोलिक सिस्टम से डीग के जल महल में फव्वारे संचालित होते है। फव्वारे चलने के दौरान 12 गोताखोर टैक में कार्य करेंगे। भीड़ को देखते हुए जलमहल के तीनों प्रवेश द्वार फव्वारा संचालन के दौरान खुले रहेंगे।

Exit mobile version