विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

डीग जिले कस्वा कामां के गॉंव चक नदोला में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया !

प्राप्त जानकारी के अनुसार गॉंव चक नदोला में1 11 हजार केवी तार टूटने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए ! गंभीर घायलों को कराया गया कामा के राज्य के उप जिला अस्पताल में भर्ती ! जिसमे इलाज चलते ब्यक्ति की मौत हो गयी है ! बुजुर्ग व्यक्ति रमजान की हुई मौत ! इस घटना के चलते ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को फोन किया परन्तु फोन करने पर भी अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन !

11 हजार केवी लाइन की चपेट में आए है रमजान की मौत हो गयी है और एक अन्य सलीम का इलाज चल रहा है !

आसीन खा पूर्व सरपंच सुनहरा ने दी जानकारी

Exit mobile version